PM Kishan Maandhan Yojana 2024 (PMKMY) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को मिलेंगे ₹3000 प्रति माह
केंद्र सरकार द्वारा ऐसे सीमांत किसान जिनकी आमदनी कम है , और उनके पास कृषि भूमि भी कम है । इन किसानों को भविष्य में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना अंतर्गत पेंशन की व्यवस्था की गई है केंद्र सरकार की पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana). है इस योजना में किसानों को पेंशन (Pension Scheme For Farmers) देने का प्रावधान है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक होनी चाहिए एवं उम्र के हिसाब से किसान को ₹55 से लेकर ₹200 तक का मासिक अंशदान करना होता है । किसान जब 60 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं तो उनको ₹3000 मासिक पेंशन के रूप में मिलने लगते हैं।PM Kishan Maandhan Yojana 2024
documents
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- बैंक अकाउंट पासबुक (Bank Account Passbook)
- पत्र व्यवहार का पता (Correspondence Address)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
eligibality
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता करदाता (Taxpayer) नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता के पास मोबाइल फोन, आधार नंबर और बचत खाता (Savings Account) होना अनिवार्य है.
- छोटे किसान जिनके पास खेती के लिए 2 हेक्टेयर तक या इससे कम जमीन है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.PM Kishan Maandhan Yojana 2024
- आवेदनकर्ता की मासिक आय 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
इस योजना अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन एवं CSC के माध्यम से किए जा सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करके अपना आवेदन भरना होगा। CSC के माध्यम से आवेदन भरने हेतु किसान को सभी जरूरी दस्तावेज लेकर CSC सेंटर पर जाना होगा।PM Kishan Maandhan Yojana 2024
मुख्य विशेषताएं
- 60 वर्ष से पूर्व किसान की मृत्यु हो जाने की दशा में पति-पत्नी पारिवारिक पेंशन के रूप में अंशदान का 50% अर्थात ₹1500 प्रतिमाह प्राप्त करने का हकदार होगा।
- यह स्वैच्छिक एवं अंशदान आधारित पेंशन स्कीम है
- इस स्कीम के तहत सभी पात्र लघु एवं सीमांत किसानों को ₹3000 की निर्धारित पेंशन प्रदान की जावेगी
- केंद्र सरकार पेंशन निधि में अंशदाता द्वारा अंशदान की गई राशि के बराबर की राशि अपनी ओर से जमा करेगी
- इस योजना अंतर्गत आवेदन और नामांकन निशुल्क किया जाता है तथा किसानों को नामांकन के लिए CSC सेंटर पर कोई शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता है ।PM Kishan Maandhan Yojana 2024
योजना के लिए अपात्र किसान
- किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के अंतर्गत शामिल एसएमएफ
- प्रधानमंत्री श्रम श्रम योजना (पीएम-एसवाईएम) श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा चुने गए किसान
- श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना (PM-LVM) को अपनाने वाले किसानPM Kishan Maandhan Yojana 2024
- इसके अलावा, उच्च आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए अपात्र होंगी:
- सभी संस्थागत भूमि धारण करने वाले तथा
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
- पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभा / राज्य विधान परिषद के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
- केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालय / कार्यालय / विभाग और उनकी क्षेत्र इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालय / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / वर्ग IV/ ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर)PM Kishan Maandhan Yojana 2024
- अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर भरने वाले सभी व्यक्ति
- पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंटऔर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत और कार्यरत आर्किटेक्ट।
PM Kishan Maandhan Yojana Registration Online
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Online Apply | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |