MP Kamagar Setu Yojana Apply Online शहरी कामगार सेतु योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों को₹10000 की राशि कैसे मिलेगी देखें पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Kamagar Setu योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों को बिना किसी रूकावट के ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा इसकी लिए सरकार द्वारा 2020 में इस योजना की शुरुआत की है तो इस योजना की सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया पात्रता दस्तावेज की जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जा रही हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े और इस योजना का लाभ ले
शहरी कामगार सेतु योजना के अंतर्गत आवेदन केवल असंगठित मजदूर जैसे सड़क विक्रेता ,रेडी वाले, फेरी वाले ,रिक्शा चालक यदि कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत ठेले का कार्ड नगरीय निकाय द्वारा बनाया जाता है इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकेंगेMP Kamagar Setu Yojana
MP Kamagar Setu Yojana
योजना का नाम | शहरी कामगार सेतु योजना |
लाभार्थी | शहर के सभी असंगठित मजदूर |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शुरू कब की गई | 8 जुलाई 2020 |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
शहरी कामगार सेतु योजना का मुख्य उद्देश्य
भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं नगरीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से शहरी गरीबों के उत्थान के लिए ‘‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राज्य शहरी आजीविका मिशन” का संचालन किया जा रहा है। यह मिशन क्षमता संवर्धन, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा तथा संस्थागत विकास के द्वारा शहरी गरीबों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मिशन के अन्तर्गत शहरी बेघरों को आश्रय तथा पथ विक्रेताओं के लिए हाकर्स कार्नर/वेंडर मार्केट विकसित किये जाते है। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों की सामाजिक सेवाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
Kamagar Setu योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- समग्र नंबर
- बैंक खाता क्रमांकए बैक का आईएफएससी कोड
शहरी कामगार सेतु योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
- इच्छुक आवेदक स्ट्रीट वेंडर पोर्टल पर “पंजीयन करे” विकल्प से पंजीयन प्रारंभ करें।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें एवं उसकी प्रविष्टि कर जिला नगरीय निकाय पथ विक्रता चुनें।
- अपना आधार नम्बर प्रविष्ट करें ओैर आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट कर स्वयं का सत्यापन करें।MP Kamagar Setu Yojana
- आधार से मोबाइल लिंक नही होने की स्थिति में किसी कियोस्क पर बायोमेट्रिक माध्यम से आधार सत्याापन करा सकते हैं।
- आधार सत्यासपन उपरांत समग्र नम्बर की प्रविष्टि करें। समग्र नम्बर सही होने पर परिवार के सदस्यों का विविरण स्वतः आ जाएगा। कृपया ध्यान दें कि आपके आधार और समग्र दोनों के प्रथम नाम एक समान होना चाहिए। अंतर होने पर पंजीयन नही हो सकेगा। ऐसी स्थिति में समग्र अथवा आधार की जानकारी में आवश्यक सुधार करवाएं तदुपरांत पंजीयन करें।
- परिवार के सदस्यों का समग्र से प्राप्त विवरण में उन सदस्यों को चुनें जो आपके व्यवसाय में सहयोग करते हैं।
- आपने वांछित व्यएवसाय के बारे में अन्य जानकारी प्रदान करें और भरी हुई जानकारी सबमिट करें।
- घोषणा के बिन्दुओ को चेक करें एवं अपना आवेदन सबमिट करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद पावती प्राप्त होगी जिसे प्रिंट कर/स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रखें। साथ ही आपके मोबाइल पर आवेंदन क्रमांक सहित पावती के रूप में प्राप्त् होगा।Kamagar Setu
- आपके द्वारा प्रस्तुरत आवेदन का संबधित नगरीय निकाय द्वारा सत्या्पन कराया जाएगा। जानकारी सही प्राप्ता हो जाने पर आपको परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।MP Kamagar Setu Yojana
MP Kamagar Setu Yojana Apply Online
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
MP Kamagar Setu Portal | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |